मिर्जापुर

होम क्वारंटाइन वाले घरों पर चष्पा होंगे पोस्टर

० लोगों मास्क, लगाने सेनेटाइल करने व सोषल डिस्टेंसिंग के लिये करें जागरूक

० वायो मेडिकल वेस्ट को सही ढंग से निस्तारण के निर्देष

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 

सचिव पर्यटन एवं संस्कृति रवि कुमार एन0जी0 ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि जन जागरूकता ही कोरोना से सही बचाव व इलाज है, इस लिये लोगों को अधिक से अधिक मास्क लगाने, सेनेटाइज करने वा सोषल डिस्टेसिंग के लिये जागरूक करें। उन्होंने कहाकि जिस मोहल्ले में लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है, वहां पर लाउडस्पीकर से जागरूक करने के लिये एनाउन्समेंट करायें तथा होम क्वारंटान घरों पर कोविड-19 का पम्पलेट चष्पा किया जाए।

सचिव पर्यटन एन0जी0 आज अश्टभुजा निरीक्षण गृह मे कोविड-19 के रोकथाम व बचाव के लिये जनपद में किये गये तैयारियों के बारे में समीक्षा की कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, विषेश सचिव सूचना /नोडल अधिकारी कोविड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 िंसह, के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सचिव के द्वारा पाजटिव केष व हाट स्पाट के बारे में जानकारी ली गयी, बढते हुये कोरोना मरीज को देखते हुये कहा कि कार्ययोजना बनाकर सभी घर-घर लोगों का जांच करायें। उन्होंने

जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत स्टाफ के लिये पी0पी0ई किट व मास्क आदि उपलब्ध है, दवा की उपलब्धता है। अन्त में सचिव पर्यटन ने कहा कि जो पाजटिव उनका पूरा विवरण नोट किया जाए, नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में कितने हाट स्पाट हैं उनका अलग-अलग विवरण रखा जाए। इस दौरान जिला पंचायराज अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक पर्यअन अधिकारी नवीन कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी षषिकान्त उपस्थित रहे।

 

विषेश सचिव सूचना ने किया सैमफोर्ड स्कूल के कोविड अस्पताल का निरीक्षण

कोविड-19 के नोडल अधिकारी/विषेश सचिव सूचना सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा कोविड-19 अस्पताल सैमफोर्ड स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार के द्वारा भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की संख्या बढाने की आवष्यकता है। यह भी बताया कि भर्ती मरीजों को देव सुविधा समय से दिया जा रहा है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सर्वे अभियान का निरीक्षण किया 
जमालपुर, मिर्जापुर।
कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे का निरक्षण रविवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  आरएस राम एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजन सिंह ने किया।
  अपर चिकित्साधिकारी जमालपुर ब्लाक के मठना, सेमरा गांव में जाकर सर्वे अभियान का निरक्षण किया। बताया कि कोविड 19 के प्रत्येक घर जांच अभियान के तहत  86 टीम का गठन किया गया है।टीम मे शामिल आशा और एनम घर घर जाकर बुखार , खांसी, सांस लेने में तकलीफ और शूगर, कैंसर एवं हृदय रोग के मरीजों की पहचान करेगी और संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगी। उन्होंने मौके पर कोविड 19 के सर्वे से जुड़ी सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!