स्वास्थ्य

संक्रमण की सूचना मिलते ही सैनिटाइजेशन के लिए पहुंची स्वच्छ भारत मिशन टीम

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर सहित पूरे जनपद में लगातार बढ़ते हुए करोना संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष  मनोज जायसवाल का सख्त निर्देश है कि नगर के जिस भी स्थान पर संक्रमण की सूचना हो, तत्काल सैनिटाइजेशन किया जाय। हॉटस्पॉट इलाकों बथुआ स्थित अग्रवाल कॉलोनी, बथुआ तिराहा, त्रिमुहानी, अमानगंज, गैबीघाट, खंडवा नाला, मिशन कंपाउंड, जिला न्यायालय,  चौबे टोला, डंकिन गंज, टटहिया, गजिया टोला इत्यादि इलाकों का सैनिटाइजेशन नियमित किया जाए।‌
इसी क्रम में मंगलवार को त्रिमुहानी वार्ड के गजिया टोला इलाके में कोरोना संक्रमण की खबर मिलते ही सभासद जावेद स्वयं स्थान पर उपस्थित होकर सैनिटाइजेशन की आधुनिक गाड़ी को मंगवाया और पूरे टेढ़ी नीम, त्रिमुहानी, गजिया टोला इलाके को सेनीटाइज कराया और लोगों से अपील किया कि वो अपने घर से बाहर न निकलें। नगर में लगातार नगर पालिका द्वारा साफ सफाई व सैनिटाइजेशन के कार्य को कराया जा रहा है, जिसे देखते हुए नगरवासियों ने पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल व स्वच्छता प्रबंधक संजय सिंह और उनके टीम से सौरभ जायसवाल, विष्णु साहू, चक्रवीर सिंह, राजन मौर्या, राकेश यादव, रोहित जायसवाल व सफाई नायक रजनीश को धन्यवाद किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!