० पहुचाने वालो को पुलिस के द्वारा नहीं किया जाएगा परेशान
० स्कूली वाहन चालकों के चरित्र व लाइसेंस का किया जाए सत्यापन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के लाने व ले जाने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस का नियामनसुर सत्यापन किया जाए तथा उनके चरित्र के बारे में भी सत्यापन सम्बंधित थाना के द्वारा कराया जाए। इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 रविकान्त शुक्ला ने जिलाधिकारी को बताया कि सडकों पर यदि दुर्घअना होती है तो दुघ्रटना में घायल व्यक्ति को किसी के द्वारा अस्पताल पहुॅचाया जाता है उसे दो हजार रूपया मुख्य चिकित्साधिकारी के संस्तुति के आधार दिये जाने का प्राविधान है उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल पहुॅचाने वाले व्यक्ति से पुलिस के द्वारा पूछ-तांछ के लिये परेषान भी नहीं किया जाएगा। यह भी जानकारी दी गयी दुर्घटना स्थल के नजदीक किसी भी अस्पताल में ले जाने पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती करने से मना नहीं जाएगा। बैठक में अधिक दुर्घटना वाले स्थलों को ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हित कने का निर्देश दिया गया तथा लोक निर्माण विभाग के द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर नियामनुसार बोर्ड, या अन्य चिन्ह लगाने का निषान दिया गया।
जिलाधिकारी ने दो पहिया वाहन चालों से हेलमेट लगाकर तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट वेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील भी की। बैठक में ड््राइवर इन्स्च्यूट के लिये जमीन के बारे में भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि दुघ्रटना में मृत व्यक्तियों के मुवावजा के लिये तहसील से हाने वाले सत्यान रिपोर्ट सम्बंधित उपजिलाधिकारी समय से भेजवाना सुनिष्चित कराये ताकि मृत परिवार को मुआवजा समय से दिया जा सके। भारी वाहन के ओवर लोडिंग के विरूद्ध अियान चलाकर कार्यवाही करें तथा बिना थर्ड पार्टी बीमा कराये वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष देते हुये कहा गया कि नषे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनके लाइसेंस को निलम्बित कराने के लिये आर0टी0ओ0 कार्यालय को अवगत कराया जाए। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार, शिव प्रसाद, विमल दूबे, ए0आर0टी0ओ0 रविकान्त शुक्ला, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।