डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मंगलवार सात जुलाई को जिले के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार उपाध्याय अपने पद से अवकाश प्राप्त हो गये। इस अवसर पर उन्होंने मोर्चाघर सिविल लाइंस स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कैम्पस में झंडे को सलामी देकर अपने कार्यकाल से विदाई ली। इस दौरान उन्होंने कहाकि सेवा एक ऐसी क्षमता है, जिससे कोई भी निवृत्ति नहीं प्राप्त कर सकता। व्यक्ति पद से अवकाश प्राप्त कर सकता है लेकिन सेवा से नहीं। वास्तव में अभी तक प्रशासनिक सेवा में रहकर पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ कार्य करने का सौभाग्य था, अब समाज व देश सेवा का अवसर मिला है। निश्चित रूप से सेवा का अवसर कभी समाप्त नहीं हो सकता।
कर्नल श्री उपाध्याय ने कहा कि आने वाले समय में समाज के लिए सेवा का अवसर मिला है, इसका भी निर्वहन सौभाग्य होगा। विदाई समारोह के पूर्व कर्नल श्री उपाध्याय सहित सभी मातहतों ने झंडे को सलामी दी। सभी मातहतों ने पद से अवकाश प्राप्त कर्नल अनिल कुमार उपाध्याय को विदाई दी।
श्री उपाध्याय का सभी अधिकारी कर्मचारी माल्यार्पण करते हुए भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह मां विंध्यवासिनी का चित्र, अंगवस्त्रम, छड़ी, श्रीमद्भगवद्गीता और अन्य सामग्री भेंट किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीयो सहित भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे और कर्नल उपाध्याय के कार्यकाल के दौरान व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते नजर आए।