जन सरोकार

गुडवीव इंडिया ने मझवा ब्लाक के जरुरतमंदों में बांटे राहत सामग्री

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मझवां ब्लाक के करसड़ा, सेमरी, रामापुर और गोबर्धनपुर गांव में गुडवीव इंडिया की टीम पिछले डेढ़ वर्षों से 6-14 वर्ष के बच्चों को बाल श्रम न करके नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित करती आ रही है और आज जब पुरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा रहा है और मार्च से ही चल रहे लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोगों का कार्य बंद हो चुका है। कार्य बंद होने की स्थिति में किसी परिवार को भूखा न सोना पड़े इस उद्देश्य से गुड़वीव इंडिया टीम ने सहप्रबंधक जयप्रकाश, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र गौंड, पू.मा. वि. करसड़ा के प्रधानाचार्य रामनरेश मौर्य की उपस्थिति में इन चारों गांवों के जरूरतमंद 83 परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी गई, जिसमें आटा, चावल,  दाल, तेल, चीनी, साबुन, नमक आदि सामान रहा साथ ही कोरोना वायरस बचाव के बारे में जागरूक भी किया गया।
संस्था के लोग लॉकडाउन के शुरुआत से ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गांव के बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में निरंतर जागरूक करते आ रहे है। इस मौके पर कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. भोलानाथ मौर्य सहित अनीता मौर्या, इंदु देवी, प्रमिला पटेल, बिंदु देवी, सरिता मौर्या, पूजा विश्वकर्मा , पंचदेव आदि ने पूरा सहयोग किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!