सोनभद्र से सुऐब खान की रिपोर्ट
कोन/ सोनभद्र। स्थानीय कोन से गुजरने वाला हर राहगीर की जुबान पर बस यह बात होता होगा कि भाई सावधान आप कोन की सड़क पर है। हम आपको एक ऐसी सड़क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके आस पास सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी राजकीय इंटर कॉलेज, सरकारी पूर्व प्राथमिक विद्यालय तथा सबसे महत्वपूर्ण थाना है, तो आपके हिसाब से वह सड़क कैसी होनी चाहिए। शायद आप कहेंगे यह सड़क तो अच्छी होनी ही चाहिए।
पर आज आप कोन की सड़क की दुर्दशा देखकर दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। जिसके आस पास सभी सरकारी विद्यालय, अस्पताल व थाना मौजूद है, किंतु किसी की मजाल है जो उस सड़क पर बिना कीचड़ में पैर डाले चल कर दिखा दे। वह भी सड़क की हालत तब ऐसी है, जब अभी अभी बरसात की शुरुआत हुई है। इस सड़क पर सरकारी अस्पताल भी है। जिस पर हमेशा प्रसव के लिए महिलाएं और घायल लाए जाते हैं।किसी ने कल्पना की है कभी कि उन्हें आने में कितनी तकलीफ होती होगी। इसी सड़क पर बच्चे अपने साफ यूनिफार्म में स्कूल आते जाते हैं पर क्या वो स्कूल अपने उसी साफ यूनिफार्म में पहुंच पाते होंगे ।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? सभी बुद्धिजीवी वर्ग भी इस पर मौन बने हुए है। शायद किसी बड़ी दुर्घटना का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं ।रोड कब सही होगी इसका जवाब कोई भी देने को तैयार नहीं है।