खास खबर

उचित प्रतिकर मिलने और भूमि चिन्हांकन होने तक एनएच चौड़ीकरण रोकने की मांग

० भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक
डिजिटल डेस्क, चुनार।
‌ नेशनल हाईवे के चौडीकरण के दौरान कार्य दायी संस्था द्वारा विला सिमाकंन के जबरन कार्य कराये जाने के बाबत भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह को पत्रक सौंपा। एस दौरान चुनार क्षेत्र के किसानों ने अवगत कराया कि सड़क चौडी करण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है और सरकार के द्वारा भूमि का वैल्यू दर 4200₹ वर्गमीटर है। इसी दर पर बैनामा के समय स्टाम्प डीयूटी भी लिया गया है। इसके बावजूद भूमि अधिग्रहण के दौरान सर्कल रेट नहीं मिल रहा है।
साथ ही अवगत कराया कि अधिग्रहण के दौरान समाचार पत्रो मे कुछ नंबरो को छोड़ते हुए प्रकाशन कराया गया है, जिससे किसानों मे भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है।  किसान सेना के सदस्यो ने मांग किया जब तक किसानों को उचित प्रतिकर न मिल जाय व राजस्व टीम के द्वारा भूमि चिन्हित नही होता, तब तक के लिए कार्यदायी संस्था को जबरदस्ती कार्य करने से रोका जाए। पत्रक सौंपने वालों में मुन्ना चौबे, श्याम नारायण यादव, राजकुमार, धवल सिंह, अमन सिंह पटेल, दयाराम, कृष्णपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!