डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)।
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया खुर्द गांव से पुलिस ने शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर नाबालिग किशोरी के साथ छेडखानी तथा एससी एसटी समेत पाक्सो एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे किशोर मनोज व मोनू को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी के दादा ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि नाबालिग नातिन घर से सब्जी लेने के लिए बीते छः जुलाई को गई थी कि रास्ते में दो किशोर ने नाबालिग किशोरी के साथ छेडखानी करते हुए गाली गलौज जातिशूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भाग निकले थे जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और आरोपित किशोर की तालाश की जा रही थी। शनिवार को सुबह उपनिरीक्षक सुरेन्द्र राम ने हमराहियो के साथ मुखवीर की सूचना पर सोठिया स्थित अभियुक्तों के घर से गिरफ्तार कर लिया।