मिर्जापुर

आनलाइन शिकायत प्रणाली आईजीआरएस से शिकायतो के निस्तारण में मिर्जापुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
  उप्र सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) सें प्राप्त शिकायतो को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में जनपद जनपद को पूरे प्रदेश में माह जून-2020 का जारी की गयी रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। जनपद मीरजापुर पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उप्र के सभी 75 जनपदो में जनपद की कार्यवाही 100% रही और रैंक प्रथम रहा। पुलिस अधीक्षक‌ डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को हमेशा निर्देशित किया जाता है और जनसुनवाई पोर्टल के कार्यो की खुद मानीटरिंग की जाती है।
जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतो को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर आनलाइन प्रेषित की जाती है। थाना प्रभारी द्वारा  प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाइन दिये गये समय के अनुसार संबंधित को प्रेषित की जाती है और वादी पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय के आईजीआरएस सेल नियुक्त महिला आरक्षियों चन्द्रकला प्रजापति व प्रियंका गौड़ द्वारा लिया जाता है। जिससे की गयी जांच/पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता ठीक होती है। माह जून मे प्राप्त कुल सन्दर्भो 694 में सभी 694 सन्दर्भो का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया गया। जिनमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ-4, आनलाईन सन्दर्भ-14, जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक सन्दर्भ-645, पीजी सन्दर्भ-23, शासन संदर्भ-1, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन संदर्भ-7 प्राप्त हुए थे। आईजीआरएस सेल में नियुक्त निरीक्षक साजिद सिद्दीकी प्रभारी आईजीआरएस सेल, कान रोहन यादव, कां अरविन्द कुमार, कां सौरभ कुमार, म कां प्रियंका गौड़, म कां चन्द्रकला प्रजापति  द्वारा लगन व निष्ठा से कार्य किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप नौवी बार जनपद को आईजीआरएस के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले कुल 8 बार आईजीआरएस निस्तारण में मीरजापुर पुलिस प्रथम स्थान वर्ष 2018 में 5 व 2019 में 3 बार रहा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!