डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मिर्जापुर में शनिवार को आये 520 संदिग्ध लोगों के रिपोर्ट में से में 24 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी ने बताया कि जनपद में अब तक टोटल 235 कोरोना पाज़िटिव केस निकल चुका है। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में दो महिलाओं समेत 11 लोग शहर के लालडिग्गी मोहल्ले के, एक महिला सहित सात लोग मकड़ी खोह के, एक लोहरी महावीर, एक बरेनी, एक दुर्गा देवी का निवासी है। आज 11 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। बताया कि शनिवार को 224 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया।
लालडिग्गी में 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पूरे एरिया को स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने सैनिटाइज किया
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के निर्देशानुसार व स्वच्छता प्रबंधक संजय सिंह के नेतृत्व में व सफाई स्पेक्टर नंदकिशोर की अगुवाई में गणेशगंज वार्ड के लालडिग्गी में कोरोना पॉजिटिव आने पर तत्काल स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा पूरे रोड एवं गलियों को किया गया। सैनिटाइज व पूरे एरिया का विशेष साफ सफाई कराई गई स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा लगातार सभी हॉटस्पॉट एरिया को प्रतिदिन मौके पर पहुंची कर सैनिटाइज कराया जाता है वं साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान देकर सफाई नायक द्वारा सफाई कराया जाता है। इस महामारी में अपनी जान का जोखिम उठाते हुए पूरे नगर को कोरोना मुक्त करने में लगा हैं स्वच्छ भारत मिशन की टीम इस कार्य को देखकर नगर वासियों ने टीम से सौरभ जायसवाल चक्रवीर सिंह विष्णु साहू राजन मौर्य राकेश यादव रोहित जायसवाल को धन्यवाद किया।