क्राइम कंट्रोल

15 हजार के इनामिया वाछिंत को पड़ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।       
   अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पडरी पुलिस द्वारा 15 हजार रुपया का ईनामिया अपराधी लाल बहादुर पुत्र भुलई उम्र-45 वर्ष निवासी देवापुर पटखौली थाना पडरी जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रेम प्रपंच में हुए विवाद में 14 फरवरी  को राजन पुत्र पप्पू उम्र-25 वर्ष निवासी देवापुर पटखौली थाना पड़री ने आत्महत्या कर लिया था। जिसके संबंध में थाना पड़री पर मृतक के पिता पप्पू की तहरीर पर नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपराध संख्या-20/2020 धारा 306 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग में वाछिंत लालबहादुर पुत्र भाईलाल निवासी देवापुर पटखौली थाना पड़री फरवरी से ही फरार चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया थग, गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में उनि हवलदार पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रविवार को समय 11.00 बजे वांछित अभियुक्त  लालबहादुर पुत्र भुलई  निवासी  देवापुर पटखौली थाना पड़री मीरजापुर को मोहनपुर पहाड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि हवलदार पाल, कां संजय सिंह, कां राजकुमार यादव, कां वेद प्रकाश थाना पडरी शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!