० मास्क लगाने व सोषल डिस्टेंसिंग के जागरूकता के दिय निर्देष,
0 पब्लिक एड््र्रेस सिस्टम से करें नगर पालिका कराये प्रचार-प्रसार
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोविड-19 कोरोना एवं संचारी रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के वर्तमान स्थिति के समीक्षा के लिये षासन से जनपद मीरजापुर के लिये नामित नोडल अधिकारी/सचिव नगर विकास अनुराग यादव अपने जनपद भ्रमण के तीसरे दिन आज चुनार में निर्माणाधीन सालिड वेस्टा मेनेजेमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण किया। तदुपरान्त नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देषित किया नगर में सफाई व्यवस्था व सेनेटराइजेषन का कार्य अनवारत चलायें तथा लोगांं में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिये अभियान चलायें। इसके बाद नोडल अधिकारी जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह के साथ मीरजापुर नगर पालिका अन्तर्गत तरकापुर के मलिन बस्ती में जाकर चलाये गये स्वच्छता अभियान के तहत कराये गये साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी पुलिस लाइन के बगल तरकापुर मोहल्ले गये तथा पूरे बस्ती का निरीक्षण किया, इस दौरा वाह पर कराये गये सफाई पर सन्तोश व्यक्त किया तथा अपने घरों में उपस्थित नागरिकों से सफाई व स्वच्छता के बारे में बात की तथा सफाई-सफाई से होने वाले फायदें के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों के पास स्वच्छ रखें तथा स्वयं स्वस्थ रहे। कहा कि गन्दगी से सक्रमण फैलता है और अनेक प्रकार की बीमारिया का षिकार होना पडता है। इस अवसर पर सफाई कर्मियों के द्वारा मोहल्ले में सेनेटराजेषन भी किया जा रहा था।
इसके पूर्व जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल के द्वारा ई0ओ0 नगर पालिका के साथ तरकापुर मोहल्ले में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
तदुपरान्त नोडल अधिकारी/विषेश सचिव अनुराग यादव, जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल के द्वारा नगर संम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर लाकडाउन के बाबरे में जानकारी ली तथा कोविड-19 के दौरान कोरोना जैसी महामारी से बचाव व जागरूकता में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आस-पास के लोगों को मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने, सेनेटराइज करने व अपने आस-पास साफ-सफाई के प्रति जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर के सम्भ्रान्त लोग जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर यदि एक-एक सडक व गली को एडाप्त कर अपने द्वारा सफाई व सेनेटराअल कराये तो पूरा नगर स्वच्छ और सन्दर दिखने लगेगा तथा कोराना के अलावा अन्य संक्रमण बीमारिया यथा- डेगू, कालाजार, मलेरिया, एनसिफेलाइटिस, आदि संक्रमण से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सब्जी व फल मण्डियों में छोटे-छोटे विक्रताओं को भी अपने दुकान पर सेनेटाइजर रखने के लिये जागरूक किया जाए। कहा कि बरसात के मौसक समय-समय पर सर्दी और गर्मी दोनों का मौसम है इसमें सक्रमण फैलने की आषंका रहती है अतएव इससे बचाव के लिये भी सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई व पोस्टर व बैनर लगाया जाए तथा कार्यालयों में इआने वालों का थर्मल स्केनिंग व पल्स आक्सोमीटर के द्वारा जॉंच अवष्य करायी जाए। नगर के प्रत्येक मलिन बस्तियों मं सफाई व सेनेटराइज कराने का निर्देष नगर पालिका व गांवों में जिला पंचायत अधिकारी को दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह एवं अश्टाभुजा निरीक्षण में बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ब्रजभूशण सिंह, सिद्धनाथ सिंह, आषीश यादव, मो0 रजी, अमरजीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।