डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन संजय सिंह व जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी के नेतृत्व में नगर में प्रतिदिन दो आधुनिक मशीनों को भेजकर हॉटस्पॉट इलाकों में सेनीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। लालडिग्गी, बसनहीं बाजार, अमानगंज, घुरहुपटी, जिला न्यायालय, भैसहिया टोला, बथुआ स्थित अग्रवाल कॉलोनी, बदली कटरा, मिशन कंपाउंड, राजा गणेशगंज, विजयपुर कोठी, टटहिया, पैरिया टोला, मकरी खोह एवं अन्य इलाकों में लगातार मशीनों को भेजकर सेनीटाइज किया जा रहा है।
जिससे होने वाले कोरोना संक्रमण को रोका जा सके व संचारी रोग रोकथाम के लिए नगर में लगातार शाम को मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ व जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा एंटी लारवा युक्त फागिंग मशीन को भेजकर मच्छरों मक्खियों एवं अन्य कीड़े मकोड़ों को देखते हुए प्रतिदिन फागिंग कराया जा रहा है। नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को देखते हुए विशेष सफाई अभियान वार्डों में कराया जा रहा है। सैनिटाइजेशन की इस प्रक्रिया को देखते हुए नगर के पालिका अध्यक्ष व स्वच्छ भारत मिशन टीम ने सौरभ जायसवाल, विष्णु साहू, राकेश यादव, राजन मौर्या, चक्रवीर सिंह, वाहन चालक मनोज को धन्यवाद दिया।