0 अजय पटेल प्रथम, स्मृति सिंह द्वितीय तथा नीतीश कुमार मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जेएसजीएस पब्लिक स्कूल तिसुही मड़िहान के छात्रों ने 90% से अधिक सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा। इसके पीछे माता पिता, प्रबुद्ध शिक्षक मंडल एवं कर्मठ तथा लगनशील प्रबंध निदेशक के संरक्षण में शिक्षण कार्य का होना बताया गया है।
परीक्षा में जेएसजीएस पब्लिक स्कूल के अजय पटेल पुत्र देवेंद्र नाथ सिंह निवासी पूरना खुर्द सोनभद्र ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्मृति सिंह पुत्री शैलेंद्र कुमार सिंह निवासी हिनौता ने 89.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि नीतीश कुमार मौर्य पुत्र राजेश कुमार मौर्य निवासी दुबार ने 84% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान को सूचित करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों के इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा संयुक्त रुप से छात्रों एवं उनके संरक्षक ओं को शुभकामना दी है।