डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
बीते छह फरवरी को थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिक पुत्री के गुम होने के संबंध में अपराध संख्या-39/2019 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। विवेचना में उक्त पीडिता के साथ अभियुक्तगण पवन पटेल पुत्र मिश्रीलाल पटेल निवासी जोपा थाना विन्ध्यांचल व रोहित सरोज पुत्र हरिशचन्द्र सरोज निवासी जोपा थाना विन्ध्याचल के द्वारा गैगरेप का आरोप प्रमाणित पाकर उक्त अभियोग में धारा 376डी, 323, 506, 342 आईपीसी व ¾ पोक्सों एक्ट बढ़ा कर आरोपीगण नौ फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बाद मे उक्त अभियुक्तगण की जमानत हो गयी थी, इस प्रकार किए गए गंभीर अपराध के दृष्टिगत उनके विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 24 जून को अपराध संख्या-86/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना विन्ध्यांचल पर पंजीकृत किया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा द्वारा की जा रही है।वाछिंत गैगस्टर अभियुक्त पवन पटेल को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 29 जून को जेल भेजा गया। दुसरे अभियुक्त रोहित सरोज की गिरफ्तारी नही हो पा रही रही थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रुपये 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उक्त गैगस्टर अपराधी रोहित सरोज पुत्र हरिशचन्द्र सरोज निवासी जोपा थाना विन्ध्यांचल को सोमवार को सायं 5.30 बजे जरिये मुखबीर की खास सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हथिया फाटक के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कोतावली कटरा पर मु0अ0सं0-148/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा, उनि जितेन्द्र कुमार यादव, का लल्लन सिंह यादव, का0 उमेश कुमार यादव, का आशीष सिंह, का0 दारा सिंह यादव,
का0 धीरेन्द्र श्रीवास्तव, काचा शशिधर राय शामिल रहे।