मिर्जापुर

592 सैंपल के आये रिपोर्ट, पांच पाज़िटिव निकले

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

लॉकडाउन का असर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर देखा जा रहा है। अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को आए रिपोर्ट से स्वास्थ्य महकमे एवं जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। माना जा रहा है कि यदि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए तो निश्चित रूप से कोरोना संक्रमितों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जिले के शहर समेत विभिन्न क्षेत्रों के आये 592 सैंपल के रिपोर्ट में मंगलवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है।

हालांकि जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 261 हो गई है, जबकि 144 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 114 है। मंगलवार को पाज़िटिव पाते गये मरीजों में लालडिग्गि, गणेशगंज, रतनगंज, पुलिस लाइन और कछवा का बताया गया है। सीएमओ डॉ ओपी तिवारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 13 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। मंगलवार को 263 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए।

हालांकि जिला प्रशासन दुकानों के खोलने के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर रखा है, वहीं विभिन्न व्यापार संगठनों द्वारा व्यापारियों का आवाहन कर उनसे दुकान बंद करने का निवेदन किया जा रहा है जिसका असर मरीजों की बढ़ती संख्या पर पड़ सकता है। लोगों का मानना है कि प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को लाक डाउन का लिया गया निर्णय निश्चित रूप से राहत भरा होगा। कहा जा रहा है कि आवश्यकता है कि लाक डाउन को लगातार कुछ दिन तक लागू किया जाय।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!