खास खबर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना: 598 करोड से कराये जायेगें कार्य, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने जिला प्रशासन कृतसंकल्पित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारम्भ विगत दिनांक 20 जून को किया गया था, जिसमें 125 दिनों मे चलने वाले इस अभियान में छः राज्यों के 116 जिलों को सम्मिलित किया गया है, उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में जनपद मीरजापुर भी एक है।
      इस अभियान के तहत प्रवासी एवं ग्रामीणों श्रमिकों के जीवन यापन करने के लिये रोजगार मुहैया कराते हुये ग्रामों में आधारभूत प्रणालियांॅ और सेवायें यथा सडक, आवास, आंगनवाडी केन्द्र, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, सामुदायिक षौचालय, पानी का संरक्षण इत्यादि को स्थापित करना भी है। इस अभियान के अन्तर्गत लगभग 12 विभागों के कन्वरर्जेन्स के माध्यम से 25 तरह के कार्यो का संपादन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद मीरजापुर में कुल 598 करोड के सापेक्ष लगभग 132 करोड के कार्य कराये जा चुके हैं। इस अभियान हेतु भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनके द्वारा इस अभियान की मनीटरिंग प्रत्येक सप्ताह उ0प्र0 षासन तथा भारत सरकार स्तर पर की जा रही है।
      जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्रवासी/ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के क्रम में बताया कि वर्श 2002-21 में करोना संक्रमण काल में 20 अप्रैल से मनरेगा के तहत अब तक कुल 1,32,840 परिवारों में 3.61 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसके सापेक्ष प्रवासी और स्थानीय श्रमिकों एवं उनके परिवारों को कुल 73 करोड की धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनको भुगतान किया गया है।
जनपद में परम्परागत माटीकला के कारीगरों/कुम्हारों को उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा निःषुल्क 55 विद्ुयुत चालित चाक का वितरण जुलाई माह में किया गया है तथा आगे भी पात्र लोगों में वितरण किया जायेगा। परम्परागत कारीगरों एवं प्रवासी मजदूरों को प्रषिक्षण एवं स्वरोजगार के माध्यम से 17 इकाइयों को माटी कला मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण वितरित कराकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
      सोलर चरखें के द्वारा प्रवासी मजदूर एवं स्वयं सहायता समूह की 200 महिलाओं/पुरूशों को 08 षिफ्टों में प्रषिक्षित कराते हुये उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार कम्बल कारखाना मीरजापुर में स्थानीय मजदूरों एवं प्रवासी कामगारों को कम्बल बुनाई एवं फिनिंसिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसमें लगभग 100 लोगों को रोजगार से जोडा गया है। प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय महिलाओं को प्रषिक्षण कार्यक्रम में 200 महिलाओं को 08 षिफ्टों में विभिन्न ब्लाकों में प्रषिक्षण पूर्ण कराते हुये उन्हें रोजगार से जोडा जा रहा है।
 इसी के साथ ही विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जनपद मीरजापुर में राज मिस्त्री, नाई, दर्जी, लोहार, कुम्हार, बढई, हलवाई, सोनार, टोकरी बुनकर, एवं मोची से सम्बन्धित कार्य करने वाले प्रवासी/स्थानीय श्रमिकों को  300 लाभार्थियों को एक सप्ताह के प्रषिक्षण प्रदान करने के बाद व्यवसाय से सम्बन्धित टूलकिट प्रदान किया जायेगा जिससे लाभार्थी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपने परिवार व अन्य लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य करेगें। इस योजना में अब तक कुल 1651 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!