जन सरोकार

जेएसजीएस पब्लिक स्कूल ने चार महीने की फीस माफ की, अन्य प्रबंधक भी करें अनुसरण तो अभिभावकों को मिले राहत

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
पटेल सेवा समिति कलवारी मड़िहान की सोसाइटी प्रबंधक एवं समाज सेविका श्रीमती गीता सिंह पटेल तथा समिति के संयोजक जगदीश सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि मड़िहान तहसील क्षेत्र के मड़िहान बाजार समेत जमुई, कलवारी, घोरथरा, रैकरी, रैकरा आदि गांवों में कोरोना के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों बुजुर्गों और असहाय लोगों को राशन पैकेट भी वितरित करने के साथ तहसील मड़िहान के परम ओजस्वी उच्च शिक्षाविद, उत्कृष्ट समाजसेवी, विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल के कुशल निर्देशन में संचालित इंटरमीडिएट, पोस्ट ग्रेजुएट, शिक्षक प्रशिक्षण, तकनीकी संस्थान एवं चिकित्सीय विद्यालयों की स्थापना कर जनसेवा के दायित्वों के निर्वहन में सतत संलग्न क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम से संचालित जेएसजीएस पब्लिक स्कूल तिसुही टेन प्लस टू स्तर की शिक्षा प्रसार में सीबीएसई बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त ग्रामीण क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय तिसुही मड़िहान में अवस्थित होकर मिर्जापुर सहित सोनभद्र जनपद के बीच शिक्षा के प्रकाश पुंज को चतुर्दिक फैलाने के उद्देश्य से कार्यरत हैं।

वर्तमान कोरोना कोविड-19 वैश्विक आपदा काल से विशेष प्रभावित होकर जहां लोगों को अन्न वस्त्र एवं औषधि सहायता प्रदान किए हैं, वही सत्र 2020 के दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत आने के बाद काफी उत्साहित होकर विद्यालय के प्रबंध निदेशक, विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल ने सत्र 2020-21 हेतु क्षेत्र के निवासियों के पुत्र पुत्रियों अर्थात समस्त छात्र छात्राओं के गत माह अप्रैल-मई व जून-जुलाई का शिक्षण शुल्क 50% एवं वाहन शूल्क 100% माफ कर अभिभावकों का मार्ग प्रशस्त किया है। प्रबंध तंत्र के बैठक में ऐसा निर्णय लेते समय प्रबंध निदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मिलन यादव, उप प्रधानाचार्य श्री राम सिंह, कोआर्डिनेटर त्रिनेत्र कुमार पाठक, सुनीता मौर्या उपस्थित रहे। इस निर्णय से क्षेत्र में सर्वत्र प्रसन्नता की लहर व्याप्त होने के कारण श्री पटेल को समस्त सम्मानित अभिभावकों के द्वारा साधुवाद, शुभकामना सोहित दीर्घायु, यशस्वी धूम मची प्राप्ति में सफल होने का आशीर्वाद निरंतर प्राप्त हो रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!