बाजार व्यापार

जीएसटी रजिस्ट्रेशन में विलंब होने से व्यापारी परेशान, हो रही राजस्व की क्षति: रवीन्द्र जायसवाल

० उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्व की तरह करने की मांग
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री रवींद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री अशोक गोयल को पत्र लिखकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने में आ रही समस्याओं के बाबत अ वगत कराया है।
   श्री गोयल को प्रेषित पत्र में व्यापारी नेता रवींद्र जायसवाल ने कहां है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जीएसटी रजिस्ट्रेशन मात्र 3 से 4 दिनों में हो जाता था लेकिन 2020-21 में महीने भर में भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
अवगत कराया कि जीएसटी अधिकारियों से हुई वार्ता के अनुसार अब जीएसटी के अप्रूवल के लिए एआरएन नंबर को सेंट्रल लखनऊ के माध्यम से डिविजन वाइज भेज दिया जाता है, जबकि पूर्व में सीधे सेंटर लखनऊ के द्वारा अप्रूवल कर दिया जाता था। बताया कि अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 60 दिन कर दिए जाने से व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कत हो रही है। जहां व्यापारियों को व्यापार एवं माल आवाजाही में तो वहीं सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है।
पत्र के माध्यम से प्रदेश महामंत्री रवींद्र जायसवाल ने मांग किया है कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्व की तरह सरल बनाई जाए ताकि व्यापारियों को कम समय में रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल सके और सरकार को हो रही राजस्व की क्षति भी रुक सके। उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री अशोक गोयल से दूरभाष वार्ता के उपरांत श्री जायसवाल ने उक्त मांग पत्र शासन को भी भेज दिया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!