खास खबर

मुसहर बिरादरी के बच्चों ने राष्ट्रीय पक्षी के झुंड पर चलाए ईंट के टूकड़े, एक मोर की मौत

० मृत मोर का कराया पोस्टमार्टम

० सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिले के कछवा थानांतर्गत निगतपुर गांव के मुसहर बिरादरी के लड़के आकाश (15) पुत्र डब्बल, सूरज (12) पुत्र डब्बू, बुद्दुर (10)पुत्र गोपाल शनिवार को नारायनपुर बगीचे मे थे। बताया जाता है कि लगभग आठ दस मोर घूम रहे थे। तीनों लड़कों ने ईंट के टुकड़े से मोरों के झुण्ड पर वार कर दिया और एक मोर को लग गया। ऐसे में उस झुण्ड से एक मोर तत्काल मर गया। वहीं कुछ दूरी पर विवेक सिंह पुत्र विरेद्र सिंह अपने धान के खेत से होकर गुजर रहे थे कि उन्होंने तीनों मुसहर के लड़कों से मृत मोर को छीन लिया और 112 नंम्बर पीआरबी को सुचित किया। इस बीच तीनो लड़के रोते हुए मुसहर बस्ती मे भागते हुए गए वहां से 15 – 20 की संख्या मे मुसहर डण्डा आदि लेकर बगीचे मे पहुंचते कि 112 पीआरबी की गाड़ी वहां पहुंच गयी।

पीआरबी के लोगों ने तत्काल कछवा थाना प्रभारी को फोन से सूचना दी और कछवा थाने से सब इंसपेक्टर रमाकांत यादव मय हमराही के और जमुआ चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद राय मय हमराही के नारायणपुर बगीचे मे पहुंचे जिससे एक झगड़ा (मारपीट) टल गया, लेकिन मृत मोर को पुलिस ने उप वन क्षेत्राधिकारी नगेंद्र कुमार उपाध्याय को सौंप दिया। वन अधिकारी ने मृत मोर का पोष्टमार्टम कछवा पशु चिकित्सालय पर पशु चिकित्सक एस पी सिंह से कराया‌ पशु चिकित्सक पोष्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को देंगे। रिपोर्ट के आधार पर ही बन अधिकारी नगेंद्र कुमार आगे की कार्यवाही करेंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!