घटना दुर्घटना

राजगढ़: टैंकर ने बोलेरो में मारी टक्कर, वृद्ध घायल

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

रविवार को समय करीब 6 बजे प्रातः थाना मड़िहान के चौकी राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिनौता हनुमान मन्दिर के पास बोलेरो व टैंकर के बीच टक्कर होने की सूचना पर चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे‌। ज्ञात हुआ की बोलेरो यूपी 64 एई 2557 जो राजगढ़ से सक्तेशगढ़ की तरफ जा रही थी व टैंकर यूपी 64 टी 8051 सक्तेशगढ़ से राजगढ़ की तरफ आ रही थी कि ग्राम हिनौता के पास आपसी टक्कर हो गयी।

इस घटना में बोलेरो में सवार रामधनेश्वर पाठक पुत्र स्व0 शिवपति उम्र करीब 60 वर्ष को हल्की चोटे आयी है, जिन्हे इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ भेजवाया गया एवं अन्य को किसी प्रकार की कोई चोट नही आयी है। चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे लगवा कर आवागमन की व्यवस्था को सुचारू रुप से चालू करवा दिया गया है एवं अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!