मिर्जापुर

चेयरमैन मनोज जायसवाल ने किया डबल बैरल फगिंग मशीन का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर।
नगरवासियों को संचारी रोगों से पूर्णतया निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद में डबल बैरल फगिंग मशीन का उद्दघाटन रविवार को चेयरमैन मनोज जायसवाल ने अपने कैम्प कार्यालय से किया। विधि विधान से मशीन की पूजा करके चेयरमैन ने मशीन रवाना किया। इस दौरान चेयरमैन मनोज जायसवाल ने कहा कि नगर मे कोरोना महामारी को बचने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है, नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
इसके साथ ही संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए और नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।  उदघाटन अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल के अलावा अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला कार्य प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन संजय सिंह, जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव, सर्वेश त्रिपाठी आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!