डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज मिर्जापुर की ओर से सन 2020 की यूपी और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं मे उम्दा अंको के साथ उत्तीर्ण छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और सफलता कि कामना करते हुए सोमवार को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष हिमांशु अग्रहरि ने छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 90% से अधिक अंको से पास होने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज की ओर से स्मृति चिन्ह प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
एस एन पब्लिक स्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाली सीबीएसई इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रा आंचल अग्रहरि पुत्री राम दरस अग्रहरी, सर्वांश अग्रहरि पुत्र महेंद्र अग्रहरी को मिर्जापुर जिला अध्यक्ष हिमांशु अग्रहरी, महिला अध्यक्ष डाली अग्रहरी, उपाध्यक्ष श्याम बाबू अग्रहरी, त्रिभुवन अग्रहरी, महामंत्री अनिल अग्रहरी, विमलेश अग्रहरी, जिला मंत्री अभिषेक अग्रहरी, कोषाध्यक्ष रितेश अग्रहरि, मीडिया प्रभारी रोहित अग्रहरी एवं समस्त पदाधिकारी गण हम सभी नौनिहालो के उज्ज्वल भविष्य और सफलता कि कामना की और जिन छात्रों का प्रतिशत कम है, उन्हें भी ढेरों बधाई और शुभकामनाएँ दी गई।