० चोरी की 10 अदद मोटरसाईकिल, 4 अदद अवैध तमंचा व 4 अदद कारतूस बरामद
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
थाना हलिया, स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैग के 6 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 10 अदद मोटरसाईकिल, 4 अदद अवैध तमंचा व 04 अदद कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी हलिया अमित सिंह , स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरुप वर्मा एवं एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव अपनी अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ रोकथाम जुर्म एवं तलाश वाछिंत अपराधी बुधवार को थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत गड़बड़ा पुलिया पर मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बंजारी कला में श्री कृष्ण शरण सिंह माध्यमिक विद्यालय में दो मोटर साइकिल सवार 6 व्यक्ति आपस में मोटर साइकिल चुराने व बेचने की बात कर रहे है।
इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची कि पुलिस को देखकर कर भागने का प्रयास कर रहे उक्त छ व्यक्तियों को घेराबंदी कर विद्यालय के पास ही सायंकाल 19.00 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों जितेन्द्र कोल, दिनेश कुमार, अनुज दूबे, ओम पाण्डेय, सतीश कुमार शुक्ला व आशीष कुमार बिन्द की मौके पर जामा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 2 अदद चोरी की मोटरसाईकिल, 4 अदद देशी तमंचा मय 4 अदद जिन्दा कारतूस, 2 अदद मोबाइल, ₹ 190/- व 2 आधार कार्ड बरामद हुआ। बरामद मोटरसाईकिल के संबंध में पूछने पर जितेन्द्र कोल व अनुज दूबे ने बताया कि इन दोनो मोटरसाईकिलों को हम लोग अन्य साथियों के साथ कोरांव बाजार गांधी चौराहा हऊली जनपद प्रयागराज से चुराया था। सभी व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर मोटर साइकिल चोरी करते हैं तथा नम्बर प्लेट बदल देते हैं कुछ चोरी की मोटर साइकिलों को ग्राम सिरावल कोरांव निवासी अनुज दूबे के नहर के पास वाली मड़ई में बेचने के लिए छुपा कर रखे है। पुलिस द्वारा उनकी निशानदेही पर ग्राम सिरावल कोरांव अनुज दूबे के नहर के पास वाली मड़ई से चोरी की 8 मोटर साइकिल भिन्न-भिन्न कंपनियों की बरामद की गयी। ये सभी वाहन जनपद मीरजापुर,जनपद प्रयागराज एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चुराई गयी है,संबंधित थानों पर अभियोग पंजीकृत है। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना हलिया पर अपराध संख्या-131/2020 धारा 41,411,379,413,419,420 आईपीसी तथा बरामद हुए अवैध तमंचो के संबंध में मु0अ0सं0-132/2020, 133/2020, 134/2020, 135/2020 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त्तोो में जितेन्द्र कोल पुत्र स्व0 बसन्त लाल निवासी सुभाष विसरी थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-22 वर्ष, दिनेश कुमार पुत्र लालमनी हरिजन निवासी लोनमती थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-19 वर्ष, अनुज दूबे पुत्र कृष्ण मुरारी दूबे निवासी सिरावल थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-21 वर्ष, ओम पाण्डेय पुत्र राधा कृष्ण पाण्डेय निवासी ग्राम सोहागी थाना खीरी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-21 वर्ष, सतीश कुमार शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नरायन शुक्ला निवासी सोन्हौरी थाना सुहागी जनपद रीवां म0प्र0, उम्र करीब-20 वर्ष और आशीष कुमार बिन्द पुत्र रामप्रसाद बिन्द निवासी बइरहवां थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-19 वर्ष शामिल है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में
थाना हलिया पुलिस टीम से प्रनि अमित सिंह, उनि चन्द्रशेखर सिंह, उनि मोती सिंह यादव, कां विनय यादव, कां पंकज यादव, कां सुशील यादव, कां श्रीनिवास यादव, कांचा प्रेम चन्द्र यादव, सर्विलांस टीम से उनि राम स्वरुप वर्मा, कां वीरेन्द्र सरोज, कां राजेश यादव, कां राज सिंह राणा, कां भूपेन्द्र सिंह, कां संदीप राय, कां नितिन सिंह, कां मिथिलेश यादव और एस0ओ0जी0 टीम से निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, कां लालजी यादव, कां अजय यादव शामिल रहे। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली शटीम को पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।