स्वास्थ्य

सर्विलांस टीम अधिक से अधिक लोगों की जॉंच कर लक्षणात्मक लोगों को शीघ्रताशीघ्र करेंगी चिन्हांकन

0 कोविड धनात्मक प्रकरण में त्वरित गति से कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए -जिलाधिकारी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के दृष्टिगत  कोरोना के रोकथाम व बचाच के लिये सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिला मजिस्ट्रेट विमल कुमार दूबे एकीकृत कोविड माण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के प्रभारी होगे, सर्विलांस टीम के द्वारा कितनी जॉंच की गयी उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाए तथा उनक द्वारा सम्बंधित पोर्टल पर फीड कराया जायेगा। उनहोंने कहा कि पोर्टल पर फीडिंग के लिये यदि आवश्यकता पडे तो कम्प्यूटर आपरेटरों की संख्या बढाई जाए।  जिलाधिकारी ने कहा कि प्रति दिन घर-घर जाकर सैम्पिलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्ययोजना बनाये तथा इनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा कोविड कमाण्ड प्रीारी के द्वारा किया जाए तथा उसकी रिपोर्ट शासन को भेजवाना सुनिश्चित की जाए। उनहोंने कहा कि सर्विलांस के द्वारा लोगों की घर-घर जॉंच कर की जाए तथा लक्षणात्मक लोगों की शीघ्रताशीघ्र  चिन्हाकिंत किया जाए। उक्त् के अतिरिक्त कोई कोविड धनात्मक प्रकरण सामने आने पर तुरन्त कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि टेस्टिंग की स्ट््रेटजी बनाकर एसका क्रियान्वयन किया जाए तथा त्वरित गति से कांटेक्ट ट्रेसिंगसुनिश्चित की जाए।
यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति के कोविड धनात्मक होने पर उएसे तत्काल कोविड अस्पताल पहुॅचाया जाए तथा कोविड अस्पतालों की व्यवस्था का अनुश्रवाण तथा मरीजों से रैंडम आधार पर फोन करके प्रभारी अधिकारी व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि एक केन्द्रीकृत व्यवस्था स्थापित करते हुये एम्बुलेन्स की सेवा को सुचारू रूप से संचालित करें जिससे मरीज को तत्कल अस्पजाल पहुॅचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों का एक्सल सीट बनाया जाए जिसमें उनका नाम, पता , मोबाइल नम्बर व भर्ती होने की तिथि व समय तथा डिस्चार्ज होने की तिथि समय लिखा जाए। कोविड अस्पतालों में सफाई व्यवस्था का भी अनुश्रवाण किया जाए। उन्होंने कहा कि जेल में भी हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रतिदिन आक्सोमीटर व थर्मामीटर के माध्यम से जॉंच की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार दूबे के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!