डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पलिकाओं के द्वारा 14 वें वित्तय आयोग के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के प्रगति व भुगतान के सम्बन्ध में बैठक कर समीक्षा की गयी। इस दौरान 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 की प्रथम व द्धितीय व वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम व द्वितीय किश्त की प्रापत धनराशि के सापेक्ष स्वीकृत कार्य योजनाओं में वृद्धि होने के फलस्वरूप स्थलीय सत्यापन हेतु गठित तकनीकी/प्रशासनिक समिति के द्वारा प्राप्त संयुक्त जॉंच आख्या पर चर्चा की गयी। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मीरजापुर अन्तर्गत सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माणकार्य, 12 वें व 13 वे एवं 14वें वित्त आयेग सस्तुतियों के अन्तर्गत स्वीकृत कार्ययोजनाओं के सापेक्ष क्रय किये गये ट््रैक्टर, टैंकर, काउकैचर वाहन, जे0सी0बी0 व अन्य मशीनरी व पार्टस, कूडा टाली इयादि सामग्रियों के स्वीकृत के सापेक्ष व्यय तथा 14 वें वित्त आयोग के प्रथम व द्वितीय किश्त एवं 12/13 वें वित्त आयोग की अप्रयुक्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तु कार्य योजना व नगर पालिका परिषद चुनार एवं नगर पंचायत कछवां के अन्तर्गत 14 वें वित्त आयोग के प्रथम किश्त तथा नगर पालिका परिषद अहरौरा के अन्तर्गत 14 वे वित्त आयेग के प्रथम व द्वितीय किश्त से प्रापत धनराशि के सापेक्ष प्रस्तुत कार्ययोजनाओं की स्वीकृति के उपरान्त सम्बंधित ठेकेदारों द्वारा कराये गये कार्यो की गुणवत्ता, नगर पालिका परिषद चुनार एवं नगर पंचायत कछंवा के अन्तर्गत 14 वें वित्त आयेग के प्रथम किश्त से प्रापत धनराषि के सापेक्ष प्रस्तुत कार्ययोजना की स्वीकृति के उपरान्त कराये गये कार्यो की गुणवत्ता के सम्बन्ध में विस्तुत चर्चा की गयी।
उपरोक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद/पंचायातों के द्वारा कराये गये कार्यो के गुणवत्ता व आंगणन के अनुसार कराये गये कार्यो के सत्यापन के लिये चार सदस्यीय टेक्निकल एवं प्रशासनिक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी ई0ओ0 अपने-अपने पूर्ण कार्यो की सूची टेक्निकल टीम को उपलब्ध कराकर कार्य का सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि कार्य सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त की भुगतान के लिये पत्रावली प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा टीम के द्वारा कार्य सत्यापन के बाद ही भुगतान किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मषीनरी क्रय करने के बाद भी सम्बंधित टीम के द्वारा सत्यापन कराया जाए तथा जो भी मशीनरी यथा ट््रैक्टर, टैंकर, काउकैचर वाहन, जे0सी0बी0 व अन्य मशीनरी व पार्टस, कूडा टाली आदि क्रय किया जाए वह जेम पोर्टल के माध्यम क्रय किया जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी ए0एम0 अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, ई0ओ0 मीरजापुर, अहरौरा, व चुनार के अलावा अधिशासी अभ्यिन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।