डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोरोना जैसे महामारी के माहौल में भारत सरकार द्वारा कोरोना के साथ साथ टीबी जैसे भयानक बीमारी के रोगियों का भी पूरा ख्याल रखते हुए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जनपद के दुर्गम एरिया के टीबी रोगियों की खोज कर, उन्हें त्वरित जांच व इलाज की सुविधा प्रदान करने हेतु मेडिकल मोबाइल वैन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इस वैंन के माध्यम से एक दिन में कुल 16 टीबी के जांच किये जायेंगे। जांचों उपरांत पाए गये टीबी के पॉजिटिव मरीजों की दवा विभाग द्वारा, 24 घंटे के अंदर शुरू कर दी जाएगी।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि इस वैंन के माध्यम से जनपद के हलियां, पटेहरा, चुनार, कछवा व चिल्ह क्षेत्र के दुर्गम एरिया में कार्य किये जानें हैं, यह कार्यक्रम 27 जुलाई से चलकर, 31 जुलाई 2020 को समाप्त होगा। आज बुधवार को चुनार क्षेत्र के जमुई गाँव में वैन के माध्यम से कुल 16 टीबी के जांच किए गए, जिसमें सायं चार बजे तक चार पॉजिटिव मरीज मिल चुके थे। आयोजित मेडिकल वैन कार्यक्रम मे एलटी नीरज कुमार सिंह, एसटीएस इफ्तिखार अहमद, एसटीएलएस अखिलेश यादव मौजूद रहकर कार्य को अंजाम दिए।