डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज।
हलिया थाना क्षेत्र के हलिया के महादेव मुहल्ला निवासी राम सागर मौर्य के 13 वर्षीय बेटा दीपक कुमार की रविवार दोपहर सर्पदंश से मौत हो गई।राम सागर का बेटा दीपक शनिवार रात को खाना खाकर चारपाई पर सो गया।रात में उसने परिजनों को बताया कि पैर में कुछ काट लिया है। रविवार सुबह उठने पर दीपक अचेत होने लगा तो परिजन आनन-फानन में झाड़ फूंक के लिए कई जगहों पर ले गए जहां झाड़ फूंक के दौरान रविवार दोपहर दीपक की मौत हो गई।
दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि घर में नागपंचमी के दिन से ही सांप कई बार देखा गया। परिजन लाठी डंडे से मारने के लिए दौड़ते तब तक सांप गायब हो जाता परिजनों ने आशंका जताई कि उसी सांप के डंसने से दीपक की मौत हुई है। मृत किशोर पूर्व माध्यमिक विद्यालय हलिया में छठवीं कक्षा का छात्र था तथा दो भाईयों में छोटा था। पिता चाट फुल्की का ठेला लगाकर परिवार का गुजर बसर करते हैं।