0 एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे, मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज।
रविवार को फोरलेन निर्माण कार्य कराने वाले डीबीएल कंपनी से महेशपुर ग्राम के लोगों से मकान गिराने को लेकर विवाद हो गया।विवाद यहां तक पहुंच गया कि डीबीएल कंपनी को फोर्स बुलाना पड़ा। एसडीएम व सीओ लालगंज को मौके पर आना पड़ा। एसडीएम द्वारा मकान मालिकों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद ही बुलडोजर से मकानों को गिराया गया।
बताया जाता है कि याकूब खान, कमाल अहमद, तैयब अंसारी, ताहिर अंसारी, नम्मू खान को फोरलेन में मकान फंस रहा था। रविवार को डीबीएल कंपनी द्वारा मकान को गिराया जा रहा था, तो मकान मालिकों ने मकान का मुआवजा दिलाने की बात कही, किंतु डीबीएल कंपनी द्वारा कहा जा रहा था कि कार्य होने दीजिए, आप लोगों का मुआवजा बन रहा है। मकान मालिकों ने मुआवजा दिलाने के बाद मकान गिराने की बात कही। इसी को लेकर ग्रामीणों से विवाद हो गया।