डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को समय रात आठ बजे के करीब थाना कछवा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह यादव मय हमराह चेकिंग/ गश्त में मामूर थे कि इस दौरान मुखबीर सूचना के आधार ग्राम केवटावीर में ममता ईट भट्ठे के पास से 13 बोटा हरी नीम की लकड़ी एक मैजिक में बरामद की गई तथा नारायण जी बिंद पुत्र कन्हैया लाल बिंद निवासी जोगीपुरवा कछवा बाजार और राजू बनवासी निवासी बरौनी थाना कछवा मीरजापुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कछवां पर धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मैजिक का कोई वैध कागजात न होने के कारण उक्त मैजिक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।