डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
व्यापारी एवं समाजसेवी राजकुमार केसरी के निधन की सूचना मिलने पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके पुत्र एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी को फोन कर संवेदना व्यक्त किया और जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार 31 जुलाई 2020 को नगर के प्रतिष्ठित किराना व्यापारी एवं समाजसेवी राजकुमार केसरवानी का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। सूचना मिलते ही नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित अनेक विशिष्ट जन अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं यह सूचना रक्षा मंत्री, भारत सरकार राजनाथ सिंह जी तक पहुंचने पर उन्होंने राजकुमार के पुत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के नामित सभासद श्यामसुंदर केसरी को फोन करके अपनी संवेदना व्यक्त की व शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
रक्षामंत्री ने कहाकि राजकुमार जी अत्यंत सरल स्वभाव वाले सामाजिक ब्यक्ति थे तथा श्री सिंह ने नगर में कोरोना महामारी से उत्पन्न हालातो की भी जानकारी ली और श्याम सुन्दर केसरी द्वारा पूर्व पालिका अध्यक्ष अरुण दुबे के निधन की जानकारी देने पर श्री सिंह ने दुख व्यक्त किया।
इसके साथ ही सांसद अनुप्रिया पटेल, ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक अनुराग सिंह, विधायक राहुल कोल, एमएलसी आशीष पटेल ने भी कॉल करके शोक संत्रप्त परिवार को सांत्वना दी।