डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 05 अगस्त 2020 को आयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के दुष्टिगत धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर जनपद में शांति व्यवस्था को कायम रखेन तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशों एवं धारा-144 का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्य अवसर पर यदि किसी के द्वारा कोई कार्यक्रम करना है तो लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर कार्यक्रम करें। किसी भी प्रकार का जूलूस किसी के द्वारा नहीं निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोशल डिस्टेसिंग व धारा-144 का पूर्णतया पालन किया जाये।
बैठक में अयोध्या में श्री राम मंदिर श्लिन्यास के सम्ब्न्ध में हिन्दु धर्मगुरूओं व विभिन्य संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की गयी। कहा गया कि किसी भी प्रकार से सार्वजनिक कार्य न किया जाए। न ही किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनग बाते लिखी जाए। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के द्वारा कहा गया कि यदि किसी के द्वारा किसी प्रकार से भी कोविड-19 व धारा-144 का उल्लघंन करते हुये पाया जायेगा तो कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सभी के द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था व आपसी सौहार्द को बनाये रखेने का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, के अलावा पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज क्ष्विदी, राजन पाठक, व अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।