6 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान
मिर्जापुर। थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत बीते 12 अगस्त को 6 शातिर अभियुक्त जवाहर लाल बिन्द पुत्र केवला प्रसाद बिन्द निवासी दुबहा थाना जिगना मीरजापुर सहायी बिन्द पुत्र अमृतलाल बिन्द निवासी दुबहा थाना जिगना, महेन्द्र यादव पुत्र लक्ष्मीशंकर निवासी कोठार मिश्रान थाना जिगना, प्रमोद पुत्र विजयशंकर निवासी यादवपुर थाना जिगना, प्रेमशंकर प्रजापित पुत्र रामनारायण निवासी दुबहा थाना जिगना और भोलानाथ बिन्द पुत्र रामधारी बिन्द निवासी बौता गणेशगंज थाना जिगना मीरजापुर का चालान अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के तहत किया गया। ये अपराधी भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित विभिन्न धाराओं के अपराध करने के अभ्यस्त थे। जनमानस में इनका भय व आतंक व्याप्त था। अतः अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव थाना जिगना ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम में चालान किया।
अभियोग से सम्बन्धित 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर। बीते दस अगस्त को थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम नकहरा के पास एक डीसीएम ट्रक से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेन्ट हो गया था, जिसके संबंध में मृतक के भाई दीनानथ गुप्ता पुत्र स्व0 राधेश्याम गुप्ता निवासी बड़ागांव थाना चुनार मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तव चालक मो0 रिजवान पुत्र मो0 इस्माईल निवासी सिरी थाना सिरी जनपद टुमकूर राज्य कर्नाटक को उनि हरेराम यादव थाना चुनार मयहमराह कां अरुण यादव द्वारा भग्गल की मडई नकहरा के पास से बुधवार को समय लगभग 12.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जमीनी विवाद में मारपीट में नामजद दो गिरफ्तार
मिर्जापुर। बीते दस अगस्त को थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम आराजी लाइन में पुराने जमीन बटवारे के विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें वादी बसन्ती देवी पत्नी भोले बिन्द निवासी आराजी लाइन थाना चुनार मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर नामजद 3 अभियुक्तों के विरुद्ध 11 अगस्त को अभियोग पंजीकृत कराया था। इस अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तगण लाले, काशी दिलीप पुत्रगण कैलाश निवासी आऱाजीलाइन सुल्तानपुर थाना चुनार को उनि संजय यादव चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार मयहमराह कां अजय कुमार पासवान द्वारा आराजी लाइन अभियुक्तों के घर से बुधवार को समय लगभग 12.10 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर। बीते चार अगस्त की रात्रि लगभग 8.00 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के शुक्लहा में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों के मध्य लाठी डंडे और ईट पत्थर से मारपीट हुई थी। जिसमें दोनो पक्षों के तहरीर पर थाना कोतवाली कटरा पर दो अभियोग अपराध संख्या-160/2020 व अपराध संख्या-161/2020 पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध संख्या-160/2020 के वांछित अभियुक्त जोखू बिन्द पुत्र स्व0 सुनील निवासी शुक्लहा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को उनि जितेन्द्र यादव थाना कोतवाली कटरा मयहमराह कां महताब, कां संदीप सिंह द्वारा अभियुक्त के घर से आज दिनांक 12.08.2020 को समय 12.20 बजे गिरफ्तार किया गया व मु0अ0स0-161/2020 में वाछिंत अभियुक्त दिनेश सोनकर पुत्र शंकर सोनकर निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर को उ0नि0 रामधनी सिंह थाना को0 कटरा मयहमराह का0 संजय यादव द्वारा अभियुक्त के घर से बुधवार को समय लगभग 12.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
नोट: विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा संचालित विंध्याचल मंडल के नंबर वन वेब न्यूज़ पोर्टल vindhynews.com के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना हमारे लाखों पाठकों तक प्रेषित करने हेतु विज्ञापन अथवा किसी भी समाचार के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 735575 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं।