मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक ने थानो, चौकियों, कार्यालयों के पुलिसकर्मियों के लिए फेस शील्ड का किया वितऱण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
गुरुवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के समस्त थानों. चौकियों कार्यालयो के लिए फेश शील्ड का वितऱण किया गया, जिसमे प्रत्येक थानों पर 4-4, चौकियों पर 2-2, अभिसूचना ईकाई सहित समस्त शाखाओं में प्रत्येक शाखा के जनशक्ति के अनुसार कुल-88 फेश शील्ड वितरित किया गया, इस प्रकार प्रथम चरण में कुल 300 की संख्या में पुलिसकर्मियों के लिए फेश शील्ड का वितऱण किया गया। एवं समस्त पुलिसकर्मियों को नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत ब्रीफ किया गया, ड्यूटी आते जाते समय साबुन/ हैण्डवाश से हाथ धोने, हैण्ड गलब्स/ मास्क लगाने व अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सेनेट्राइज करते रहे संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाये पुरी सावधानी से अपना कार्य करने हेतु बताया गया।
नोट: विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा संचालित विंध्याचल मंडल के नंबर वन वेब न्यूज़ पोर्टल विंध्य news.com के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना हमारे लाखों पाठकों तक प्रेषित करने हेतु विज्ञापन अथवा किसी भी समाचार के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर  735575 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!