स्वतंत्रता दिवस

पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, थानो चौकियों और होमगार्ड्स कार्यालय पर मनाया गया भव्य स्वतन्त्रता दिवस

० क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार को पुलिस महानिदेशक का प्रसंशा चिन्ह सिल्वर प्रदान किया 
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
   74 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर डॉ0 धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक  द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स, मीरजापुर व कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रगान गाया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना/चौकियों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा व थाना चुनार मे क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव द्वारा, थाना लालगंज में क्षेत्राधिकारी लालगंज भानू प्रताप द्वारा, थाना कोतवाली देहात में क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह द्वारा, थाना मड़िहान में क्षेत्राधिकारी आपरेशन हितेन्द्र कृष्ण द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।
रिजर्व पुलिस लाईन्स में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात सलामी गार्द द्वारा ध्वज को सलामी दी गयी। इसके पश्चात समस्त पुलिस  कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी गयी, और संबोधित करते हुए कहा गया कि आज का दिन गौरव व वैभव का दिन है, देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमको आजादी दिलाई है, पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया की अपनी ड्युटी निस्वार्थ भाव से व परिश्रम के साथ मन लगाकर खुश होकर करें। साथ ही इसके पश्चात पुलिस कर्मियों में मिष्ठान वितरण किया गया। 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर के 04 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रसंशा चिन्ह सिल्वर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा अपने कार्यालय वाराणसी पर पदक लगाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शेष 3 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन में पदक/ सम्मान चिन्ह लगाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार विन्ध्यधाम सुरक्षा, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य आरक्षी चालक बालकरन सिंह पुलिस लाईन, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य आरक्षी चालक रुद्रेश पाण्डेय पुलिस लाईन शामिल रहे।
इसके अतरिक्त सराहनीय योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के 10 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें निरीक्षक गोपाल जी यादव प्रभारी सीएमएस सेल, निरीक्षक साजिद सिद्दीकी प्रभारी आईजीआरएस सेल, कम्प्युटर आपरेटर विकास पाण्डेय आईजीआरएस सेल, कम्प्युटर आपरेटर राजकुमार  यादव थाना अदलहाट, कम्प्युटर आपरेटर शंकर कुमार थाना को0 देहात, का0 रोहन यादव आईजीआरएस सेल, का0 सौरभ कुमार आईजीआरएस सेल, का0 दुर्गेश कुमार आईजीआरएस सेल, महिला का चन्द्रकला आईजीआरएस सेल और महिला का प्रियंका गौड़ आईजीआरएस सेल शामिल रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश कुमार अत्री, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह के साथ पुलिस लाईन व विभिन्न शाखाओं में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मंडलीय होमगार्ड्स कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलीय कार्यालय/ जिला होमगार्ड्स कार्यालय पर अधिकारियों/ कर्मचारियों/होमगार्ड्स स्वयंसेवकों/अवैतनिक अधिकारियों के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम शासन/मुख्यालय के आदेशानुसार नियत समय से सम्पन्न कराया गया। जिसमें मण्डलीय कमाण्डेन्ट , होमगार्ड्स आरके चौरसिया, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स डॉ.धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, एटूडीसी जय प्रकाश यादव तथा जनपद में कार्यरत सभी कम्पनियों के समस्त बीओ, होमगार्ड्स एवं कार्यालय में कार्यरत समस्त वैतनिक/अवैतनिक कार्मिकों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए एवं वैश्विक महामारी ( कोविड -19 ) के सम्बन्ध में मण्डलीय कमाण्डेन्ट द्वारा विशेष रूप से जागरूग रहने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!