स्वास्थ्य

पतंजलि के योगी योद्धाओं ने गिलोय का वितरण कर इम्यूनिटी बढ़ाने की दी सलाह

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पड़री बाजार  में योगी योद्धाओं द्वारा गिलोय (Tinospora, गुडूची, अमृत वल्ली) औषधि का वितरण किया। आर आर पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के पश्चात भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी एवं आर आर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं पतंजलि के तहसील प्रभारी योगी राजेश भाई आर्य के नेतृत्व में गिलोय वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें जिला ग्रामीण प्रभारी योगी राकेश उपाध्याय,  जिला योग प्रचारक योगी मुलायम,  योगी दिनेश भाई और क्षेत्र के युवाओं द्वारा पूरे बाजार में गिलोय वितरण करते हुए विकास खंड मुख्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ उषा पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य -पंचदेव सिंह,  क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख, बीबीसी कन्हैया लाल यादव और  उपस्थित सभी लोगों को गिलोय का वितरण किया और स्वस्थ भारत -समृद्ध भारत के प्रति लोगों को संबोधित करते हुए योगाचार्य राजेश भाई आर्य ने सबको योग-आयुर्वेद और स्वदेशी का संकल्प दिलाया,। योग ब्रत से स्वस्थ भारत का निर्माण और स्वदेशी  ब्रत से संमृद्ध भारत का निर्माण होगा और इन दोनों ब्रतों के आखण्ड पालन से बीर शहीद क्रांतिकारियों के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके बाद थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को गिलोय वितरण  किया गया और उसके फायदे के बारे में भी सभी को जागरूक किया गया। इस आयोजन में विशाल पटेल, उत्कर्ष भाई, सुमित मोदनवाल, शिवम, प्रेमानंद, शिवाजी, सौरभ, श्रेयांश और उत्कर्ष अग्रहरी इत्यादि लोगों ने स्वस्थ भारत -संमृद्ध भारत के तहत गिलोय का वितरण और जागरूकता के इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!