अभियोग से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार, क्रेन बरामद
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शुक्रवार को थाना अहरौरा पर वादी मुसाफीर साहनी (चालक) पुत्र नन्दलाल साहनी निवासी गायघाट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा सूचना दी गयी कि प्रतिवादी निखिल गुप्ता पुत्र राम दुलार निवासी कैलाशपुरी कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा वादी को दिनांक 07.08.2020 को विश्वास में लेकर धोखे से अहरौरा घाट से वादी की क्रेन संख्या यूपी 65 ईटी 8177 लेकर कही चला गया, इस सूचना पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, उपरोक्त के संबंध पतारसी/सुरागरसी कर सूचना प्राप्त होने पर क्रेन को मुगलसराय चन्दौली से बरामद कर थाना अहरौरा ले आया गया, अभियोग में वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर मयहमराह उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह,का0 मनीष सिंह द्वारा अभियुक्त निखिल गुप्ता पुत्र राम दुलार निवासी कैलाशपुरी कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को आज दिनांक 15.08.2020 को समय 11.45 बजे अहरौरा घाटी से गिरफ्तार घर जेल भेजा गया।
चोरी की मोटर साईकिल, एक अदद तमंचा व कारतूस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
शुक्रवार को थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज थाना जमालपुर मय हमराह के गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल से अदलहाट की तरफ से चन्दौली की तरफ जा रहे है,सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समय लगभग 15.00 बजे ढेबरा चौराहा के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त दिलशाद उर्फ टिल्लू पुत्र सैयद अली निवासी मुजफ्फरपुर थाना चकिया जनपद चंदौली व शुभम सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी प्रेमापुर थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो दिलशाद के पास से एक अदद 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, मोसाईकिल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर शुभम ने बताया कि उक्त मो0सा0 संख्या यूपी जेड 9472 उसने जनपद वाराणसी से चुराई है, दोनो अभियुक्तो से बरामदी (तमंचा,कारतूस व चोरी की मोटरसाईकिल) के संबंध में थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा।
गिरफ्तारी करनें वाली टीम मे थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज, उनि उमाशंकर गिरी, हेका सदानंद यादव, कां विपिन यादव, कां राघवेंद्र तोमर, कां दीनदयाल रहे।
बोलेरो वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 3 राशि गोवंश बरामद
शनिवार को सायं समय लगभग 4.15 बजे उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी शेरवां थाना जमालपुर मय हमराह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे। इस दौरान अदलहाट चकिया मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि एक बोलेरो वाहन संख्या यूपी 67 एम 5789 से 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, वाहन को रोकने का इशारा करने पर चालक की गति तेज कर भगने लगा, पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर चालक व दुसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठा कर ग्राम नंदपुर तिराहा के पास वाहन छोड़कर भगने मे सफल रहे, पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 03 राशि गोवंश बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर गोवध निवारण व पशु क्रूरता का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उनि आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी शेरवां, हेका अवधेश यादव यादव, हेका कोमल सिंह, कां दिनानाथ राय़, कां मनोज कुमार सिंह शामिल रहे।