स्वतंत्रता दिवस

रामखेलावन सिंह पीजी कॉलेज कलवारी में जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल ने किया ध्वजारोहण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

74 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मड़िहान क्षेत्र के कलवारी स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं ख्यातिलब्ध रामखे सिंह पीजी कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक, विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय उपाधि से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।  वर्तमान समय में महाविद्यालय में उपस्थित प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल के पोस्ट प्रभारी चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज डीजल विंदेश्वरी प्रसाद तिवारी के साथ सशस्त्र सलामी दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि कोविड-19 जैसे वैश्विक संक्रमण काल में पूरे देश में जागरूकता की आवश्यकता है। इसी जागरूकता के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बेहद साधारण ढंग से संपन्न किया जा रहा है। उन्होंने अपील किया की स्वयं, परिवार, समाज, क्षेत्र, जनपद और प्रदेश के साथ ही राष्ट्रहित में सरकार द्वारा सुझाए गए कोविड-19 के जागरूकता का पालन किया जाए, जिससे वैश्विक महामारी का सामना उसे देश से उखाड़ फेंकने का कार्य किया जाए। कहां कि 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी। इस मूलमंत्र को जरूर आत्मसात करें और जहां तक संभव हो बेवजह या बिना कार्य के घरों से बाहर कतई ना निकले।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के एम सिंह, डॉक्टर वीपी यादव, सिद्धनाथ सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, अगस्त मुनि उपाध्याय, हृदेश सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, रमेश कुमार, महेश प्रसाद दुबे, ज्ञानचंद, शिव सागर आदि उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!