विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की जिला इकाई के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं व्यापारियों ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह रहे। साथ में पत्रकार जयेंद्र नाथ चतुर्वेदी व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ किया। इस अवसर पर जनपद के वह व्यापारी उद्यमी, समाजसेवी, चिकित्सक व पत्रकार बंधु जिन्होंने कोरोना काल में निष्काम भाव से लॉकडाउन में जनसेवा, समाजसेवा, व राष्ट्र सेवा की उनको अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि नोबेल करोना जैसी वैश्विक महामारी में जिस तरह समाज के प्रत्येक वर्ग में सहभागिता दिखाते हुए अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन किया, उनको सम्मानित करते हुए संगठन अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित होने वालों में शुभम कुमार गुप्ता, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, आनंद सिंह, हुकुमचंद मौर्य, अजीत कुमार गुप्ता, पिंटू, दुर्गा प्रसाद यादव, श्रीमती निर्मला राय, उमा देवी जायसवाल, निलेश पुरवार, अरुण कुमार दुबे, संतोष गोयल, संजय सिंह गहरवार, राजेश चौरसिया, डॉ जितेंद्र जायसवाल, सूर्य नारायण मौर्य, राम कुमार गुप्ता आदि रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी समाज सदैव देश के साथ खड़ा रहता है, स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब तक जब भी राष्ट्र संकट में रहा है व्यापारियों ने अपने खजाने खोल दिए हैं और मिर्जापुर का व्यापारी तो बहुत ही सरल और सौम्य है, इस वैश्विक आपदा में जिस तरह व्यापारी समाज ने भामाशाह की भूमिका निभाई है वंदनीय है।
संगठन के जिला अध्यक्ष उदय गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंट कर, सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष रजनीकांत राय, विकास गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, मोबिन मंसूरी, विजय गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि गुप्ता, किशन चौरसिया, सूरज सोनकर, आशुतोष केसरवानी, नितेश सिंह, मनोज सोनी, पवन यादव, कृष्णानंद हैहयवंशी, सरफराज अहमद, आशीष जैन, संजय गुप्ता, प्रसन्न साहू, मिथिलेश राय आदि सहित सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया।