स्थानांतरण

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह बिजनौर स्थानांतरित, अजय कुमार सिंह बने मिर्जापुर के नये एसपी

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को अवकाश के दिन एवं साप्ताहिक लॉक डाउन के दौरान शासन ने कई आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण आदेश जारी किया है। स्थानांतरण आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह का स्थानांतरण इसी पद पर बिजनौर के लिए कर दिया गया है जबकि मिर्जापुर के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पुलिस अधीक्षक बागपत अजय कुमार सिंह को मिर्जापुर जनपद का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि अजय कुमार सिंह मिर्जापुर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत रह चुके हैं
         रविवार को उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीष कुमार अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को भेजे गए पत्र में कई अधिकारियों के स्थानांतरण एवं तैनाती के संबंध में जानकारी देते हुए नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिए हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!