० अपने कर्तव्यों ईमानदारी से पालन करते हुये गरीबों असहायों की मदद करना होगी सच्ची श्रद्धाजलि
० कोविड-19 के दौरान इससे जुडे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया सराहनीय कार्य
० जनपद को स्काच गोल्ड अवार्ड मिलना सभी सहभागिता
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जनपद में पूरे धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी कार्यालायों में ध्वजारोहण किया, इस दौरान सभी के द्वारा कोविड-19 के दृषि्अगत सोशल िउस्टेसिंग का पूरा ध्यान भी दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त् विन्ध्याचल मण्डल श्रीमती प्रीति शुक्ला के द्वारा आयुक्त कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अपर आयुक्त श्री रमेश सादव, सुरेन्द्र बहादुर, संयुक्त विकास आयुक्त के अलावा अन्य कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एव अधिवक्ताओं को राष्ट््रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया। उन्होंने वैश्विक महामारी से बचाव एवं उस कार्य में लगे कोराना योद्धाओं को बधाई देते हुये कहा कि इस दौरान उनके द्वारा जो कार्य किया गया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने कर्तव्यों को सही ढंग से पालन करते हुये कार्य यही स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल के द्वारा कलेक्ट््रेट में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, लगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह के अलावा अन्य कलेक्ट््रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्ट््रेट में ध्वजारोहण के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में जाकर शहीद के प्रतिमाओं पर माल्यापण किया गया तथा ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट््रट सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुयेक आयोजित समारोह में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्पिता महात्मा गांधी के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के बलिदानियों के द्वारा अपने प्राणों की परवाह न करते हुये देश को आजाद कराया ह ैअब हम सभी का कर्तव्य है कि सभी लोग अपने दायित्वों का पूरे ईमानदारी के साथ निभाते हुये गरीब असहाय मजबूर लोगों को सहयोग करें कार्यालय में दूर-दराज से लोग एक उम्मदी लेकर आते हैं उनकी बातों को सुना जाए और उनके समस्याओं का समाधान पूरी ईमानदारी व समय से किया जाए ताकि उन्हें स्वतंत्र भारत में रहने का अहसास हो। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वळन करते हुये देश, प्रदेश व जनपद को विकास के पथ ले जाना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी। कोविड-19 महामारी की चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने इस कार्यो में जुडे लोगों के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि सभी लोगों के द्वारा चाहे वह मेडिकल स्टाफ में नर्स, डाक्टर, कोरोना कार्य में लगाये गये अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, मीडिया के लोग सभी के द्वारा जनपद में अपने दायित्यों का पालन करते हुये कोरोना पर नियंत्रण पाने का का सराहनीय कार्य किया है इसी का देन है कि आज देश में जनपद मीरजापुर को स्काच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है इस अवार्ड प्राप्त करने में सभी की सराहनीय भूमिका है और सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि आगे भी कोरोना से लडने के लिये मिल जुल कर कार्य ताकि इस महामारी से लडा जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद के बुद्धिजीवियों गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि स्वाधीनता की वर्षगांठ के अवसर पर जन-साधारण को यह याद दिलाया जाए कि हमारे अनगितन देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर सघर्ष करके अपना सब कुछ न्योछावर कर जो राजनीतिक स्वाधीनता हासिल की थी उसकी रक्षा करते हुये आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व अब विशेष तौर पर नर्द पीढी पर है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी0सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट््रेट सहित कलेक्ट््रेट के कर्मचारियों ने अपने सम्बोधन व राष्ट््रगीत के माध्यम से स्वाधीनता के अमर बलिदानियों को याद किया। समारोह में जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, के अलावा कलेक्ट््रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।