मिर्जापुर

रानी अवंतीबाई लोधी की मनायी गई जयंती

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

मझवां विधासभा स्थित कुसहां जाेन के गजानंद मंदिर प्रागण मे अपना दल(एस)के कार्यकर्ताओं ने रानी अवन्तीबाई लाेधी जयन्ती मनायी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई०रामनरेश बेलदार व विशिष्ट अतिथि फुल्रर लाल बनवासी(मुसहर)जी ने रानी अवंती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया गया। इस अवसर पर अपनादल एस के युवा नेता राम बृक्ष बिन्द ने बताया कि भारत के प्रथम स्वाधिनता संग्राम मे भुमिका निभाने वाली प्रथम महिला क्रान्तीकारी रानी अवंतीबाई रेवांचल मे मुक्ति आन्दाेलन की सुत्रधार थी व १८५७ की लडाई मे अंग्रेजाे के विरूद्ध लडाई मे इनकी अग्रणी भुमीका रही।वही  अपना दल एस के नेता हेमंत बिन्द ने बताया की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से देश की आजादी तक रानी अवंतीबाई जैसी विरांगनाये भिन्न भिन्न रूप मे अपनी अहम भुमीका व याेगदान देती आ रही है जिनकाे समाज सदैव याद करता रहा है। कार्यक्रम मे संताेष पटेल एडवाेकेट, शंकर सिह चाैहान,शेषमणी बिन्द, विष्णु त्रिपाठी,डा महेश बिन्द, राकेश बिन्द, विरेन्द्र बिन्द , दर्जनाे लाेग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!