विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1875 वें दिन 74 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रोटन व गुग्गुल के पौध का रोपण पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क एवं औषधीय उद्यान, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर के गेट के पास किया गया।
पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रबंधक,कृष्ण चन्द्र सिंह, प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य गण, धर्मेंद्र कुमार सिंह,सुरेश सिंह व गाजेन्द्र सिंह तथा प्रधानाध्यापक , पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक,विद्यालय,धनावल,रमेश कुमार सिंह, सम्मानित अतिथि, जनार्दन सिंह,अनिल सिंह,विशाल सिंह व विजय बहादुर साथ मे थे।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने पौध रोपण के साथ उपहार स्वरूप पौधे भी बाटे, जिसके तहत सहायक अध्यापक, अशोक कुमार को ईमली का पौध, उमेश कुमार सिंह,को मेंहदी का पौध तथा विद्यालय में आये नवागत प्रवक्ता, नागरिक शास्त्र,आदित्य कुमार को लिली का पौध भेट किया। पौध भेट करते समय नवागत सहायक अध्यापक, शौरभ श्रीवास्तव व अशोक कुमार सिंह साथ मे थे।
इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।