० अनुप्रिया पटेल ने शहीद जवान रवि सिंह की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया
० अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से लोहा लेते हुए मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा क्षेत्र के गौरा गांव निवासी जवान रवि सिंह के शहीद होने की सूचना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने शहीद जवान रवि सिंह के शौर्य एवं वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीमती पटेल ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवान रवि सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। रवि सिंह की शौर्य गाथा सदियों तक याद की जाएगी। शहादत से पहले उन्होंने दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह शहीद रवि सिंह के शौर्य एवं वीरता को बयां करती है।
अनुप्रिया पटेल ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं अपना दल (एस) का पूरा परिवार उनके साथ है।
श्रीमती पटेल के निर्देश पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर इंद्रेश बहादुर सिंह, गोपाल दास शर्मा जी, अजीत प्रताप सिंह, प्रबल सिंह, लोकेश यादव ऊर्फ विशाल यादव, शरद पटेल, उमेश प्रताप सिंह इत्यादि पदाधिकारियों ने शहीद रवि सिंह के गौरा गांव स्थित परिजनों से मुलाकात की और उनके परिजनों को सांत्वना दी।