डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम टीतपुर में जाकर राष्ट््रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजनान्तर्गत खुरपका-मुॅहपका बीमारी का निःशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 कपूर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर निदेशक पशुपालन के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भी गौमाता की पूरा कर टीका लगाकर शुभारम्ी किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मौक ेपर ही कई गाय, भैस व बकरियों को टीका लगाया गया।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जनपद में खुरपका मुहपका टीकारण का आज जनपद में 26 वां चरण है जो एक माह चलने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन गत वर्ष मथुरा में प्रधानमं़ी जी के द्वारा किया गया था। जनपद में 7 लाख 99 हजार पशुओं को टीका लगाने के लिये 42 टीमें बनायी गयी हे जो लोगों के घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगाने का कार्य करेगी। जितने पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा उनका जिओ टेगिंग भी किया जायेगा। उन्होंने कहा खुरपका और मुहपका रोग के हो जाने पर पशुओं में दूध की कमी हो जाती है टीका लगने के बाद उनमें इस रोग के लक्षण नहीं आते है जिससे पशुओं के दुग्ध उत्पादन में बढोत्तरी होती है और किसानों का फायदा होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टीकरण करने वाले गाडियों को रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित पशुपालकों से अपील करते हुये कहा कि अपने सभी कम उम्र के बच्चों व गर्भधारण करने पशुओं को छोडकर सीी को टीका लगावायें और रोग से छुटकारा पायें।