मिर्जापुर

नोडल अधिकारी के वीडियो कान्फ्रेसिंग में गरीब कल्याण रोजगार योजना में जनपद के कार्यो की हुई सराहना

0 अब तक भौतिक 56 एवं 42.57 प्रतिशत वित्तीय प्रगति की उपलब्धि
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान अन्तर्गत शासन स्तर से नोडल अधिकारी के द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग में जनपद के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में गरीब रोजगार कल्याण अभियान अन्तर्गत जनपद की प्रगति की सराहना की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी  सुशील कुमार पटेल ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग में बताया कि विगत दिनांक 21 जुलाई 2020 को समीक्षा के दौरान जनपद की वित्तीय प्रगति 28.28 प्रतिशत तथा भौतिक प्रगति 31.24 प्रतिशत थी तथा दिनांक 04 अगस्त 2020 की समीक्षा के दौरान वित्तीय प्रगति 30.44 तथा भौतिक प्रगति 46.49 प्रतिशत रही है। जिलाधिकारी ने आज समीक्षा के दौरान बताया कि अब तक जनपद की वित्तीय प्रगति 42.57 तथा भौतिक प्रगति 56.01 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गयी है। इस दौरान जिलाधिकारी नोडल अधिकारी को बताया कि गरीब रोजगार कल्याण अभ्यिन अन्तर्गत जनपद में मनरेगा से गोट शेड, कैटल शेड, पोल्ड्ी शेड, खेत तालाब आदि पर कार्य कराये जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय के अलावा प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है। व्यक्तिगत लाभार्थी परक कार्यो के बारे में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि इन कार्यो से न केवल लाभार्थी की आजीविका सुदृढ होगी बल्कि इन्हें सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान होगी। प्रवासी श्रमिकों को भी उनके मांग के अनुसार कैटल शेड, गोट शेड, पशुपालन शेड आदि बनवाये जा रहे है। यह भी बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम मिलेगा जिसकी नियमानुसार दैनिक मजदूरी उपलब्ध करयी जा जायेगी इस योजना के अन्तर्गत् श्रमिकों को 125 दिनों के लिये रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। वीडियो कांन्फ्रेसिंग में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह भी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!