मा तुझे सलाम

गौरा के गौरव के सम्मान में गांव का होगा चदुर्दिक विकास: दारा सिंह चौहान

० प्रदेश के मंत्री वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जनपद के प्रभारी मंत्री
० शहीद रवि सिंह के परिजनों से की मुलाकात
० उर्जा राज्यमंत्री विधायक छानवे व एमएनसी ने भी परिजनों से मुलाकात कर दी सात्वना
० जिगना तिराहे से गौरा तक का रोड शहीद के नाम से होगा विकास
० सांसद ने जिगना गौरा तिराहे पर विशाल गेट बनवाने की की घोषणा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
प्रदेश के मंत्री वन पर्यावरण, जन्तु एवं उद्यान श्री दारा सिंह चौहान एवं राज्य मंत्री उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत श्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानवे श्री राहुल प्रकाश एवं एमएलसी श्री आशीष सिंह ने आज छानवे के ग्राम गौरा में जाकर शहीद रवि सिंह के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मा0 मंत्री के द्वारा शहीद के पिता संजय सिंह, माता एवं उनकी पत्नी से मुलाकात के दौरान कहा कि शहीद के परिवार के साथ पूरा देश व प्रदेश है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जितना हो सकेगा शहीद के परिवार की मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक सडक और एक स्कूल शहीद रवि सिंह के नाम होगा साथ ही परिवार को 50 लाख का आर्थिक मदद अऔर सरकारी नौकरी दी जायेगी।
वन मंत्री ने कहा कि इसके अलावा गांव में एक शहीद पार्क बनवाया जायेगा जिसमें शहीद की प्रतिमा भी लगायी जायेगी। कहा कि देश प्रदेश की जनता शहीद परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि रवि सिंह ने देश की सुरक्षा के लिये एतिहासिक काम किया है। देश उनक ेप्रति हमेशा ऋणी रहेगा। मा0 मंत्री ने विधायक छानवे व जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने जिगना से गौरा तक सडक के मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर तत्काल भेजने को कहा। उन्होंने कहा कहा कि शहदी रवि सिंह ने माता पिता एवं गांव के साथ ही इस अवसर पर उर्जा राज्य मंत्री ने भी कहा कि गांव के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। गांव के विकास के लिये कोई कमी नहीं की जायेगी,देश से बडा कोई नहीं शहीद रवि सिंह देश की रक्षा के लिये अपने प्राण न्योछावर किये है इनके सम्मान में जहां तक सम्भव होगा विकास किया जायेगा। इस अवसर पर एमएलसी आशीष पटेल ने कहा कि मा0 सांसद जी क्वारंटाइन होने के कारण नहीं अस की परन्तु परिवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त करते हुये कहा है कि सांसद जी के तरफ से सडक पर शहीद रवि सिंह के नाम से एक बडा से गेट बनवाया जायेगा।  इस अवसर संजय के पिता जो वर्तमान में कैसर से पीडित है उन्होंने कहा कि बेटे को देश की रक्षा के लिये श्ज्ञहीद हो जाने पर गर्व महसूश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरे एक ही बेटा था यदि दूसरा होता तो उसे भी देश की सेवा के लिये सेना में भी भेजता। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, के अलावा अन्य जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी शहीद के परिवार से मिले अन्तिम संस्कार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल बुधवार प्रातः लगीग 9 बजे ही शहीद रवि सिंह के गांव गौरा में पहुॅच कर उनके माता-पिता और पत्नी से मिलकर सात्वना दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा गांव के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किया जोयगा। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा कहा गया है कि एक सडक और एक स्कूल शहीद रवि सिंह के नाम होगा साथ ही परिवार को 50 लाख का आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जायेगी। गांव के लोगों व शहदी के पिता के मांग पर जिलाधिकारी ने गांव में एक शहीद पार्क बनवाया को कहा जिसमें शहीद की प्रतिमा भी लगायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव के रामलीला मैदान पर लोगों के अन्तिम दर्शन के लिये व्यवस्था की जा रही है जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गंगा घाट व रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!