मा तुझे सलाम

अमर शहीद रवि सिंह की हुई अंत्येष्टि, शरीर पंचतत्व में विलीन

० जगह जगह लगा रहा लोंगो का तांता
० सेना के वाहन को रोककर लोगों ने पुष्पा वर्षा से स्वगात किया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
कश्मीर के बारामुला में आतंवादियों से मुठभेड में शहीद हुये रवि सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव गौरा गुरुवार को अपराह्न लगभग 12 बजे के आस-पास पहुॅचा, जहां पर उनके अन्तिम दर्शन के लिये बडी संख्या में जन सैलाब उमड पडा। वाराणसी से मिलिटरी के जवानों के द्वारा पार्थिव शरीर को मीरजापुर लाते समय जगह-जगह पर लोगों के द्वारा फूल मालाओं से श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद रवि सिंह के गांव गौरा में अन्तिम संस्कार के पूर्व प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानवे राहुल प्रकाश, एमएलसी आशीष सिंह, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी यूपी सिंह, उपजिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, शिव प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी। तुदरान्त मिलिटरी के जवानों के द्वारा तीन राउण्ड गोलियों की सलामी दी। इसके बाद परिवार के सदस्यों के व जिला प्रशासन के द्वारा पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौराल लगभग 60 से 70 हजार की संख्या में हाथों मे तिरंगा लिये जन समूह उमडा जो शहीद रवि सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारे से पूरा नभमण्डल गूॅंज उठा। उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, एमएलसी आशीष पटेल, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा शहीद रवि सिंह के आश्रित परिवारी में माता-पिता तथा पत्नी को कुल पचास लाख रूपये का अमर शहीद के सम्मान में प्रमाण पत्र शहीद के पिता को प्रदान किया गया।
पिता संजय सिंह ने जिगर के टुकड़े को दी मुखाग्नि 
कश्मीर के बारामूला के केरी पटन मे 17 अगस्त को मुठभेड़ मे दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मिर्जापुर के बाबा बदेवरा नाथ की नगरी के लाल शहीद रवि सिंह का अपार जनसैलाब के मध्य गौरा ग्राम के रामलीला मैदान मे गुरुवार की दोपहर मे अंत्येष्टि संस्कार कर दिया गया। इसके पूर्व 39 जीटीसी बटालियन वाराणसी के लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ध्यानी के नेतृत्व मे सेना के जवानों ने शस्त्र उल्टा कर सलामी दी। बैंड वादकों ने मातमी धुन बजाए। सेना के जवानों ने शहीद के सम्मान मे फायरिंग की। पिता संजय सिंह ने अपने जिगर के टुकड़े को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि के पांच बार शव की परिक्रमा की। कुल पुरोहित पं रामजी पांडेय ने मृत आत्मा की शांति के लिए अंत्येष्टि स्थल पर पिंडदान कराया।
श्रंद्धाजलि सभा के बाद हुई अंत्योष्टि, उर्जा राज्यमंत्री सहित डीएम एसपी ने दी श्रद्धाजलि 
       अमर शहीद रवि सिंह की श्रंद्धाजलि सभा के बाद अंत्योष्टि हुई। उर्जा राज्यमंत्री सहित डीएम एसपी और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों, समाजसेवियों ने श्रद्धाजलि दी।  ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, अपना दल एस के नेता व एमएलसी आशीष पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री गुलाब चंद्र उर्फ मुन्नी यादव, विनोद यादव, अपना दल एस के प्रांतीय सचिव गोवर्धन पटेल, लालगंज क्षेत्र के पूर्व प्रमुख जय सिंह, मांडा क्षेत्र के पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, गिरधारी पाल, सूर्यमणि यादव सहित सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता श्रद्धाजंलि सभा मे मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!