विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित भगौती देई गांव के पास गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे साइकिल पर सड़क के किनारे अवैध रुप से गिराये गये कट स्टोन के टुकड़े को सायकिल पर लाद रहे राधेश्याम पटेल उर्फ कवि पुत्र श्रीराम पटेल निवासी सोनबरसा थाना अहरौरा को जमुई से अहरौरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे कवि की मौके पर ही मौत हो गयी।
इसके बाद मौके पर पहुचे लोगों ने आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग को लेकर सड़क पर पत्थर के टुकड़े रख कर जाम लगा दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर थाना प्रभारी राजेश जी चौबे, चौंकी प्रभारी अहरौरा नगर विमलेश सिंह, इमिलियाचट्टी संजय सिंह सहित पुलिस फोर्स पहुंच गयी। मौके पर पहुचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्यक्ष, किसान नेता अरुणेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग पहुच गये लोगों ने समझा बुझाकर लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया इसके बाद पुलिस ने परिजनो के सहयोग से शव को कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
सड़क किनारे अवैध रूप से गिर रहे प्लांटों के कचरा कट स्टोन को ले जाने की होड़ मे हुई मौत
अहरौरा जमुई रोड पर भगौतीदेयी गांव के सामने कटर प्लांट से ट्रैक्टर से लाकर कट स्टोन का टुकड़ा भारी मात्रा मे सडक के किनारे गिराया जा रहा है जिससे सड़क के किनारे अतिक्रमण होने के साथ ही उस टुकड़े को ले जाने की होड़ लोगों मे मची हुई है अल सुबह ही दर्जनो की संख्या मे गांव के लोग टुकड़े ले जाने के लिये सायकिल से आ जाते है। जिससे सड़क दुर्घटना का डर बना रहता है।