पडताल

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली शहर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कोतवाली शहर का आकस्मिक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का अवलोकन किया। अभिलेख अवलोकनोपरान्त शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, भोजनालय, हवालात, बाथरूम आदि का निरीक्षण किया, अभिलेखो व शस्त्रागार का रख रखाव संतोजनक पाया। थाने पर उपस्थित कर्मचारीगण से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोविड-19 के मद्देनजर साफ-सफाई एवं सुरक्षा के विषय में सावधानी बरतने हेतु बैरकों, भोजनालय व कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार उचित दूरी रखी जाय तथा कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान कम्प्यूटर उपकरणों के रखरखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थाने पर बने कोविड केयर हेल्प डेस्क पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्बन्धित से स्वयं की थर्मल स्क्रिनिंग, पल्स ऑक्जीमीटर एवं अन्य उपकरणों की सहायता से की जाने वाली जांचों की स्थिति का अवलोकन किया तथा महिला हेल्प डेस्क के कार्यों व अभिलेखो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। थाना परिसर भम्रण के दौरान साफ-सफाई एवं मालो के रखरखाव, निस्तारण हेतु तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/ फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये। भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, वन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, टापटेन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, एनसीआर के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्तक दृष्टि रखने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शासन द्वारा चलायें जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली शहर रविन्द्र प्रताप यादव, वरिष्ठ उप-निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!